अक्षरा शर्मा ने मनाया अपना सोलहवाँ जन्मदिन  झुक्की झोपडी में रहने वाले बच्चो के साथ

अक्षरा शर्मा ने मनाया अपना सोलहवाँ जन्मदिन  झुक्की झोपडी में रहने वाले बच्चो के साथ

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। सारथी वैलफेयर फाउंडेशन द्वारा जन्मदिन की खुशियों को झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों के साथ शेयर करने की मुहिम लोगों को रास आ रही है। जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक, उद्योगपति तथा व्यापारी भी अभावग्रस्त परिवारों के बीच आकर केक काटने के बाद तरह तरह के उपहार भेंटकर वास्तविक व दिलई शुभकामनाएं पाकर हैप्पी बर्थडे का नया व अविस्मरणीय अनुभव लोगों को साझा करते रहे हैं। 

इसी कड़ी में आज एक नया नाम जुड गया षोडशी बाला यानि 16 वर्षीया किशोरी अक्षरा का। अक्षरा शर्मा ने भी अपने जन्मदिन मनाने का नया अनुभव झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले अभावग्रस्त परिवारों के बच्चों के बीच मनाया तथा बताया कि, फाउंडेशन अध्यक्षा वंदना गुप्ता की प्रेरणा से उन्हें यह सौभाग्य, पुण्य और हार्दिक शुभकामनाएं मिलीं, जो जीवन पर्यंत नयी ऊर्जा का संचार करती रहेंगी। 

अक्षरा शर्मा ने जन्म दिन का केक काटकर श सब जरूरतमंद बच्चो को  खिलाकर जन्मदिन मनाया, जो जन्मदिन की खुशी इन बच्चो के साथ मिली , वो खुशी अलग ही महसूस हुई। इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन  वन्दना गुप्ता, आँचल शर्मा ,विकास गुप्ता आदि मौजूद रहे।