अमृत योजना से परेशान मोहल्ले वालों ने चंदा लगाकर करवाया सड़क निर्माण ।

अमृत योजना से परेशान मोहल्ले वालों ने चंदा लगाकर करवाया सड़क निर्माण ।

रमेश बाजपेई 
रायबरेली ।चौबे गये छब्बे  बनने दुबे होकर लौटे यह कहावत अमृत योजना में बिल्कुल खरी उतरती है अमृत योजना रायबरेली वासियों के लिए नर्क योजना साबित हो रही है विगत वर्ष सर्वोदय नगर मोहल्ले में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन का निर्माण चालू हुआ बताते चलें कि सर्वोदय नगर में आने और जाने का केवल एक ही मार्ग है यह मोहल्ला एक तरफ आईटीआई की बाउंड्री तो दूसरी तरफ रेलवे क्रॉसिंग से घिरा हुआ है अतः एक ही मार्ग होने के कारण जब सीवर लाइन का मार्ग  कार्य प्रारंभ हुआ तो रोड खुदने के बाद मोहल्ले वालों के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था और सोने पर सुहागा ये हुआ कि इस समय बरसात हो गई न तो स्कूल की बस ना दो पहिया न चार पहिया यहां तक की मोहल्ले वालों का पैदल चलना भी दूभर हो गया था तब किसी का प्लाट तो किसी की बाउंड्री गिराकर रास्ता निकाला गया इसके बाद जब यह कार्य समाप्त हुआ तो रोड पर कच्चा निर्माण तो किया गया किंतु मानसून की बारिश में एक बार फिर से मोहल्ले वालों का घर से निकलने दूभर कर दिया है सर्वोदय नगर की मुख्य रोड पर तो बोर्डर डलवा कर किसी तरह से रोड को चलने लायक कर दिया गया लेकिन जो अगल-बगल के खड़ंजा और इंटरलॉक निकाले गए थे उन्हें सही से नहीं बनाया गया जिससे उनके बीच में बड़े बड़े गड्ढे हो गए खड़ंजा की जो ईंटें निकाली गई उन्हें सही ढंग से दोबारा से व्यवस्थित करके नहीं लगाया गया और ऊपर से मिट्टी डाल दी गई जिससे रोड पर कीचड़ हो गया ऐसे में मोहल्ले वालों ने जब कई बार प्रशासन से शिकायत की और ठेकेदार से कहा पर कोई परिणाम नहीं निकला तो मजबूरीवश मोहल्ले वालों ने आपस में चंदा लगाकर भट्टे से मिट्टी मंगवा कर व स्वयं मजदूर और ट्रैक्टर लगवा कर रोड को दुरुस्त करना प्रारंभ किया
पूछने पर मोहल्ले वालों ने बताया कि जे एन शाह के मकान से रणंजय सिंह के मकान तक खड़ंजा पूरी तरह उखड़ा  हुआ  है जिसमें मोहल्लेवासी राजेंद्र सिंह, रणंजय सिंह, अनिल कुमार विक्रम सिंह, दीपक सिंह समेत लगभग 12 से 15 लोगों ने दो दो हजार रुपए चंदा लगाकर सड़क पर मिट्टी डलवाने का कार्य पूरा करवाया उन्होंने अभी बताया कि आए दिन वाटर लाइन की पाइप भी टूटी रहती है जिससे रोड पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं अतः ऐसे में मोहल्ले वाले कहां जाएं और किससे अपनी शिकायत करेंl