अम्रत भारत स्टेशन के पुनर्विकास के तहत रायबरेली स्टेशन का किया गया शिलान्यास

अम्रत भारत स्टेशन के पुनर्विकास के तहत रायबरेली स्टेशन का किया गया शिलान्यास

रायबरेली,। देश के मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "अमृत भारत स्टेशन" योजना के अंतर्गत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिसका सजीव प्रसारण रायबरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर देखा गया। तत्पश्चात उद्यान मंत्री ने जनपद रायबरेली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया साथ ही कार्यक्रम में रेल विभाग द्वारा आयोजित अमृत भारत योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं जैसे निबंध, चित्रकारी आदि में अव्वल आए बच्चो को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। उद्यान मंत्री ने रायबरेली जनपद को इस भव्य सौगात के लिए मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का रायबरेली जनपद वासियों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया।