हिरासत पुलिस मे लिया वारण्टी
थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा धारा 147,323,504,506,427 भादवि से संबंधित 01 वारण्टी की गिरफ्तार।
अजय कुमार साहनी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री देवानन्द रजक के मार्गदर्शन में उ0नि0 सैय्यद हसन जाफर रिजवी मय कां0 रवि मौर्या के मा0 न्याया0 द्वारा जारी गैर जमानतीय बनाम वारण्टी मिठाई लाल पुत्र राजबली निवासी अढ़नपुर थाना मछलीशहर जौनपुर सम्बन्धित क्रमशः मु0नं0 297/19 धारा 323, 504 भा.द.वि. व मु0नं. 22123/20 धारा 147, 323, 504, 506, 427 भा.द.वि. को ग्राम अढ़नपुर वादी के घर से समय करीब 4.40 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । बाद आवश्यक कार्यवाही वारण्टी उपरोक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार वारण्टी का नाम व पता-
1.मिठाई लाल उम्र करीब 59 वर्ष पुत्र राजबली निवासी अढ़नपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।