चार दिन से लगातार बारिश बनी आफत, भरभरा कर गिरी कच्ची दीवार, हादसा होते होते बचा

चार दिन से लगातार बारिश बनी आफत, भरभरा कर गिरी कच्ची दीवार, हादसा होते होते बचा
बहसूमा। बहसूमा के मोहल्ला चैनपुरा में असुद्दीन पुत्र बुंदू एक गरीब व्यक्ति के मकान की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबने से घर में रखा सभी सामान दब गया। पीड़ित परिवार के सामने अब सिर छुपाने की जगह और रोटी का संकट खड़ा हो गया है। बता दे कि बहसूमा नगर के मोहल्ला चैनपुरा निवासी आसउद्दीन पुत्र बुंदू का कड़ियों से बना मकान जर्जर हालत में था। मंगलवार दोपहर तेज बारिश होने के बाद कच्ची दीवार अचानक से गिर गई। हादसे के दौरान असुद्दीन का परिवार मकान में नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कच्ची दीवार गिरने की आवाज से परिवार और पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। पीड़ित की कच्ची दीवार गिरने से मलबे के नीचे सभी सामान दबकर खराब हो गया। पीड़ित व ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित आसउद्दीन पुत्र बुंदू ने बताया कि उसके 5 बच्चे हैं। जिनमें से उसने एक बच्चे की शादी कर रखी है। जॉब मेरठ अपने बीवी बच्चों को लेकर रहता है। बाकी चार बच्चे छोटे हैं। जिनका पालन पोषण की जिम्मेदारी आसउद्दीन पर ही है। आसउद्दीन एक रेहड़ा चलाकर अपना व अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा है। आसउद्दीन ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।