अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी द्वारा समाधान दिवस मे जनता की समस्याओं का किया गया निस्तारण।

अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी द्वारा समाधान दिवस मे जनता की समस्याओं का किया गया निस्तारण।

महराजगंज रायबरेली।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 22 अक्टूबर 2022 को अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा क्षेत्राधिकारी महराजगंज  रामकिशोर सिंह के साथ “समाधान दिवस” के अवसर पर थाना महराजगंज व थाना मिलएरिया में जनता की शिकायतों/समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी करते हुये उनके त्वरित/समयबद्ध निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों की टीम गठित कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए, जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें, जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है। जनपद के समस्त थानों में कुल 192 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनमें से 183 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही थाना समाधान दिवस पर उपस्थित पुलिस/राजस्व के अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराया गया है तथा शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।