नगर पालिका चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

नगर पालिका चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
एसएसपी ने कोतवाली में ली बैठक, पुलिसकर्मियों को दिए दिशा निर्देश
संवेदनशील बूथों व चुनाव में गडबडी करने वालों को चिन्हित करने के भी निर्देश

शामली। नगर पालिका चुनाव को लेकर जिला  व पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है। मंगलवार को एसएसपी अभिषेक ने कोतवाली पहुंचकर चुनाव के दौरान फोर्स के ठहरने के अलावा संवेदनशील बूथों व चुनाव में गडबडी करने वालों को चिन्हित करने के कडे दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को भी चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता सेसंपन्न कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहना होगा।
जानकारी के अनुसार  प्रदेश में नगर पंचायत चुनाव को लेकर चल रही तैयारी एवं नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्ण कराने हेतुजिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी है। इसी के तहत मंगलवार को एसएसपी अभिषेक ने शहर कोतवाली पहुंचकर पालिका चुनाव के संबंध में पुलिसकर्मियों की बैठक ली। एसएसपी ने चुनाव के दौरान आने वाली फोर्स के ठहरने के अलावा शहर के संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान बूथों के साथ-साथ चुनाव में गडबडी करने वालों को भी चिन्हित कर उन पर कडी नजर रखने के दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि  पुलिसकर्मियों को भी चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता सेसंपन्न कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहना होगा ताकि किसी भी बूथ पर गडबडी न हो सके। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी भी दी कि चुनाव मेंड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहींकी जाएगी। इस मौके पर सीओ बिजेन्द्र सिंह भडाना, कोतवाली प्रभारी नेमचंद सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।