चिकित्सक पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाने वाली गर्भवती ने मेरठ में नवजात शिशु को जन्म दिया

कस्बे के ऊन रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव पीडा होने पर डिलीवरी के लिए आयी गढीपुख्ता निवासी गर्भवती महिला नगमा के पति बिजेंद्र ने चिकित्सक द्वारा मांगी गई धनराशि नहीं देने पर देर रात्रि मुजफ्फरनगर रेफर करने का आरोप लगाया है। गर्भवती महिला नगमा के परिजनों द्वारा बताया जब चिकित्सक द्वारा आपरेशन के नाम पर मांगी गई धनराशि का मीडिया के समक्ष खुलासा होने के बाद गर्भवती महिला नगमा को मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया। जिसके बाद पीड़ित बिजेंद्र अपनी पत्नी को प्रसव पीडा के दौरान मुज्जफरनगर लेकर पहुंचा। जिसके बाद वहां पर तैनात चिकित्सक ने देरी से लाने की बात कहते हुए महिला को मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ पहुंचने पर गर्भवती महिला नगमा ने आपरेशन के बाद पुत्र को जन्म दिया, जिसके बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है।