डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनीं जनसमस्याएं‌।

डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनीं जनसमस्याएं‌।

चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार राजापुर हुआ में संपन्न।
जिला अधिकारी ने सर्वप्रथम तहसील में लगे काउंटर यथा दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा लगाए गए काउंटर पर सर्टिफिकेट व पेंशन, हेल्पडेस्क सेंटर, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, विरासत व किसान सम्मान निधि से संबंधित शिकायत /निस्तारण काउंटर, वित्तीय जागरूकता अभियान सेंटर को देखें। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आज संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जो समस्याएं प्राप्त हुई है उसमें प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, भूमि संबंधी एवं अन्य मामले हैं उनका निस्तारण एक सप्ताह के अंदर शासन की मंशा के अनुरूप कराएं, और वास्तविक रूप से शिकायतकर्ता को अवश्य सुने, उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा गुणवत्ता को लेकर बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं की समस्याओं का निस्तारण अगर गुणवत्तापूर्ण तहसील, थाना, ब्लॉक स्तर पर हो जाए तो वह जिला मुख्यालय तथा शासन तक प्रार्थना पत्र नहीं पहुंच सकते हैं।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी राजापुर श्री प्रमोद कुमार झा से कहा कि तालाब सड़क या अन्य सरकारी भूमि में जो अवैध कब्जा है उन्हें तत्काल अभियान चलाकर मय फोर्स के साथ हटाया जाए तथा जो भूमि संबंधी मामले प्राप्त हुए हैं उसमें राजस्व तथा पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। इसी प्रकार बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देश दिए कि चकबंदी से संबंधित जो भी मामले हैं उन्हें संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। संपूर्ण समाधान दिवस में जिला पंचायत राज अधिकारी श्री तुलसी राम एक कदम स्वच्छता की ओर *स्वच्छता शपथ* दिलाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 122 प्रार्थना पत्र आए थे जिसमें 5 का निस्तारण कराया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी,परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, उपनिदेशक कृषि राजकुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, अधिशासी अधिकारी राजापुर बीके कुशवाहा , खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह, तहसीलदार संजय अग्रहरि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।