चित्रकूट-सेमीफाइनल मुकाबले में भदोही ने जौनपुर को 82 रनों से हराया।
चित्रकूट: राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में चित्रकूट स्पोर्ट क्लब कर्वी एवं दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप 2023 के प्रथम सेमीफाइनल में मंगलवार को भदोही एवं जौनपुर के मध्य मुकाबला खेला गया। जिसमें भदोही ने जौनपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के पूर्व विभागाध्यक्ष खाद्य एवं कृषि अभियांत्रिकी, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट अश्विनी दुग्गल एवं प्राचार्य दीनदयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय संजय सिन्हा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रथम सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ कराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भदोही की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में राकी राज के 57 एवं ऋतिक के 48 रनों के योगदान से ऑल आउट होकर 170 बनाए। जीत के लिए 171 रनों का पीछा करते हुए जौनपुर की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 16 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जौनपुर की ओर से विकास ने 25 एवं निखिल ने 22 रनों का योगदान दिया, जबकि भदोही के अभिषेक ने तीन एवं शहबाज और शिवम ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। इस प्रकार भदोही की टीम ने 82 रनों से यह सेमीफाइनल मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। जहां 25 दिसंबर को उसका मुकाबला पूल बी की सेमीफाइनल विजेता से होगा। भदोही के रॉकी को उनके शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज के मैच के अंपायर राधेश्याम वाघमारे एवं आलोक सिंह, कॉमेंटेटर सर्वेश निगम, स्कोरर आदित्य सोनी एवं हर्षित रहे। कल पूल बी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच उत्तर प्रदेश की कानपुर एवं मध्य प्रदेश की मैहर के बीच खेला जाएगा।
इस मौके पर रमाकांत कुशवाहा, उज्जवल, राघवेंद्र, अमितेश, वरुण पटेल, अनुकरण, आयांश केशरवानी, सुनील दुबे आदि मौजूद रहे।