राशन की दुकान का आवंटन व सरकारी   योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग

राशन की दुकान का आवंटन व सरकारी   योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग
-नाहिद हसन कालोनी में अध्यापकों  व  आर्यापुरी देहात में बाल विकास परियोजना( आंगनबाड़ी) केंद्र खोले जाने की मांग 
कैराना। नाहिद हसन कालोनी में राशन की नई दुकान के आवंटन,प्राइमरी स्कूल में अध्यापकों की तैनाती व आर्यापुरी में बाल विकास परियोजना (आंगनबाड़ी) केंद्र बनाने की मांगों को लेकर दर्जनों महिला,पुरुषों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र सौंपा।
शनिवार को तहसील के सभागार कक्ष में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में नाहिद हसन कालोनी व आर्यापुरी के ग्रामीण पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायती पत्र देकर नाहिद हसन कालोनी में रह रहे दंगा पीड़ितों के लिए राशन की नई दुकान का आवंटन,प्राइमरी स्कूल में अध्यापकों की तैनाती  व आर्यापूरी में बाल विकास परियोजना(आंगनबाड़ी) केंद्र बनाए जाने की मांग की । ग्रामीणों को कहना था कि प्राइमरी स्कोल में मात्र एक टीचर्स की तैनाती की गई है,जबकि स्कूल में सौ से अधिक बच्चे हैं। साथ ही स्कूल में मिड डे मील की भी व्यवस्था नहीं कराई गई है। आर्यापुरी के लोगों का कहना है कि हमें बाल विकास परियोजना (आंगनबाड़ी) केंद्र न होने के कारण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान इमराना,इरफान,मूदा,अनीस गुलशाना,मोमिना व अफसाना सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।