चित्रकूट में तीन पत्रकारों के विरुद्ध द्वेषपूर्ण तरीके से दर्ज किया गया फर्जी मुकदमें के विरोध में सौपा ज्ञापन

चित्रकूट में तीन पत्रकारों के विरुद्ध द्वेषपूर्ण तरीके से दर्ज किया गया फर्जी मुकदमें के विरोध में सौपा ज्ञापन

अलीगढ ।चित्रकूट में एक पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी में लापरवाही बरतने से सम्बन्धित खबर पत्रकार द्वारा वायरल की गयी, जिसके परिपेक्ष जाँच में दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध स्थानीय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यवाई करके दंडित किया गया | इसी बात से छुब्ध पुलिस कर्मचारी ने दलित एवं पुलिस होनें का नाजायज फायदा उठा कर चित्रकूट के कर्वी थानें में पुलिस अधिकारियों और क़ानून को गुमराह करते हुये एक झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया | पत्रकारों पर द्वेष भाव से बिना जाँच पड़ताल दर्ज किये गये मुकदमे से पत्रकार समाज आहत और आक्रोशित हैं | यही नहीं महोदय स्थानीय पुलिस द्वारा बिना जाँच किये मुकदमा दर्ज किये जाने बाले थाना पुलिस के पक्षपाती रवैये से भी हम सभी पत्रकार आहत हैं, इस कारण जनपद अलीगढ़ के हम सभी पत्रकार बन्धु एक दिवसीय शांतिपूर्ण तरीके से धरना देकर इस मांगपत्र के माध्यम से आपसे पीड़ित पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज किये गये झूठे मुकदमे को वापस कराने एवं भविष्य में किसी पत्रकार पर बिना जाँच पड़ताल किये मुकदमा दर्ज न करने हेतु समस्त उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया जाये, ताकि उत्तर प्रदेश में क़ानून का दुरूपयोग न हो सके और पत्रकारों को पुलिस उत्पीडन से भी मुक्ति मिल सके 
ज्ञापन देने वाले राष्ट्रीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिला अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जेड ए खान, गौरव रावत, जिला सचिव सद्दाम हुसैन तुषार शर्मा, मयंक राठी, पवन गोदानी, प्रीति शर्मा, वीरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे