अलीगढ़ : हाईवे के लुटेरों ने गोली मारकर कार लूटी,बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस की पांच टीम लगी

अलीगढ़ : हाईवे के लुटेरों ने गोली मारकर कार लूटी,बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस की पांच टीम लगी
अलीगढ़ : हाईवे के लुटेरों ने गोली मारकर कार लूटी,बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस की पांच टीम लगी

अलीगढ़ में हाईवे के लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम देकर व्यक्ति को गोली मारी है. लुटेरे 2 दिन पहले खरीदी कार यमुना एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन से लूट ले गए. वहीं गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को जैएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.जहा व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर नोएडा रेफर कर दिया है. घटना थाना टप्पल के यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन की  है. पुलिस पूरे घटना की जांच में जुट गई है. घटना में बदमाशों ने बेटे को भी पीटा था. जिससे वह बेहोश हो गया था.

थाना टप्पल के कृपालपुर के रहने वाले दिनेश कुमार दुकान बंद कर देर शाम कार से अपने घर लौट रहे थे. तभी यमुना एक्सप्रेस वे  हाईवे के पास अपाचे सवार चार बदमाशों ने रोक लिया. वही दिनेश कुमार को गाड़ी से उतार दिया. दिनेश कुमार के साथ उनका पुत्र भी साथ में था. बदमाशों ने दिनेश कुमार को पीटा और फिर गोली मार दी. बदमाश अपने साथ आई-10 गाड़ी लूट कर ले गए.  राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जैएन मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया . जहां दिनेश कुमार की हालत गंभीर है.

वही मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि दिनेश कुमार ने 2 दिन पहले आई 10 कार खरीदी थी . जब वह गाड़ी से अपने  घर जा रहे थे. तभी सिमरौठी चौकी के हाईवे के पास चार बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया और मारपीट करते हुए पेट में गोली मार दी. गाड़ी लूटकर फरार हो गए. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि घटना के अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी के लिए 5 टीमें गठित की गई है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. वही पीड़ित की हालत गंभीर होने पर  इलाज के लिए नोएडा रेफर किया गया है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना के मामले में विधिक कार्यवाही प्रचलित है.