- समस्या के निस्तारण को लेकर किसान यूनियन का एलम बिजली घर पर धरना प्रदर्शन
कांंधला। क्षेत्र के कस्बा एलम बिजली घर पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र में जर्जर विद्युत पोल व लाइन बदलवाने की मांग करते हुए कस्बे में मीटर रीडर पर अवैध वसूली करने व मीटर रीडर को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग करते हुए ज्ञापन नायाब तहसीलदार को दिया है,इस दौरान मौके पर दर्जनों लोग मौजूद रहे। मंगलवार को किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक व नगर अध्यक्ष सोनू पवार व नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा पवार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एलम बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि क्षेत्र में विद्युत पोल व तार जर्जर हो चुके हैं। जिनसे कई बार क्षेत्र में हादसे भी हो चुके हैं। किसान यूनियन के द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन करते हुए इसकी शिकायत विद्युत विभाग को कर चुके हैं। विद्युत विभाग इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।एलम में विद्युत विभाग के द्वारा नियुक्त मीटर रीडर कस्बे के लोगों से अवैध उगाही कर रहा है। जिसकी शिकायत भी लगातार मिल रही हैं। इस दौरान यूनियन कें लोगों ने मीटर रीडर को तत्काल प्रभाव से हटाने व जर्जर विद्युत पोल व लाइन हटवाने की भी मांग करते हुए पोल वे तारों का नवीकरण कराने की मांग कर धरना प्रदर्शन किया। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार गौरव कुमार को शिकायती पत्र देते हुए समस्या के निस्तारण की मांग की है। इस मौके पर संजीव पवार, मोहम्मद नफीस, फैजान, नीरज, युसूफ,समीम,सहित आदि मौजूद रहै।