सोनपापडी बनाने की फैक्टरी पर खाद्य विभाग का छापा
मौके से नामी कंपनी के भारी मात्रा में खाली डिब्बे भी बरामद
फैक्टरी के माल को नामी कंपनियों के डिब्बों में भरकर सप्लाई की आशंका
शामली। त्यौहारों पर मिलावटी मिठाईयां बनाने वाले कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए डीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। गुरुवार को भी खाद्य विभाग की टीम ने शहर के मौहल्ला पंसारियान सरवरपीर स्थित सोनपापडी बनाने की एक फैक्टरी पर छापेमारी करते हुए वहां से सोनपापडी व बेसन के नमूने भरकर जांच के लिए भेज दिए। इस दौरान टीम को मौके से भारी मात्रा में एक नामी कंपनी के खाली डिब्बे भी बरामद हुए जिसके संबंध में भी टीम जांच पडताल कर रही है। आशंका जतायी जा रही है कि फैक्टरी में माल तैयार कर नामी कंपनियों के डिब्बों में पैक कर उसे सप्लाई किए जाने का धंधा किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार त्यौहारों पर मिलावटी मिठाईयों व अन्य मिलावटी खाद्य सामग्री का कारोबार करने वालों पर जिला प्रशासन शिकंजा कस रहा है। डीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम मिठाईयां बनाने वालों की दुकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। गत दिवस भी टीम ने वर्मा मार्किट के निकट स्थित भगतजी स्वीट्स पर छापेमारी करते हुए वहां से रसगुल्लों सहित दूध, पनीर आदि के सैंपल भरे थे। इसी क्रम में गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम ने शहर के मौहल्ला पंसारियान सरवरपीर स्थित एक मकान में चल रही सोनपापडी की फैक्टरी पर छापेमारी की। छापेमारी से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में हडकंप मच गया। टीम ने मौके से तैयार की गयी सोनपापडी व बेसन के नमूने एकत्र किए। जांच पडताल के दौरान टीम को मौके से चीनी के कट्टे भी मिले जो एक्सपायर हो चुके थे जबकि बेसन के कट्टों पर भी कोई एक्सपायरी डेट नहीं थी, देखने में बेसन भी काफी पुराना नजर आ रहा था जबकि सोनपापडी बनाने के लिए घटिया तेल का प्रयोग किया जा रहा था। टीम जब फैक्टरी के अंदर पहंुची तो वहां से भारी मात्रा में एक नामी कंपनी के खाली डिब्बे भी बरामद हुए जिनके बारे में वहां काम कर रहे लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। आशंका जताई जा रही है कि फैक्टरी में माल तैयार कर नामी कंपनियों के डिब्बों में पैक कर उसे सप्लाई किए जाने का धंधा किया जा रहा था, फिलहाल टीम ने डिब्बों को भी अपने कब्जे में लेकर जांच पडताल शुरू कर दी है। इसके अलावा टीम ने सोनपापडी, बेसन आदि के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिए।