कांंधला। थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने उसकी पुत्री के साथ गांव के युवक पर मारपीट कर छेड़छाड़ करने का अभियोग दर्ज कराया है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि गांव का एक युवक आवारा किस्म का है। आरोप है कि कई दिन पूर्व पीड़ित की पुत्री नल से पानी भरने के लिए गई हुई थी,तभी आरोपी युवक ने पीड़ित की पुत्री के साथ छेडछाड कर दी। जब पीड़ित की पुत्री ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट करते हुए शोर शराबा होने पर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक शिवम पुत्र राममेहर निवासी ग्राम किवाना के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर लिया है,जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेंगा।