ऑल इंडिया पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में वंश, हर्षवर्धन व शुभम् ने 5 गोल्ड समेत जीते हैं 9 मेडल
फिट फार लाइफ जिम में किया गया भव्य स्वागत
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत। श्रीनगर में आयोजित हुई ऑल इंडिया पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बागपत के तीन पदक विजेता वेटलिफ्टर्स का सोमवार को नगर आगमन पर गर्मजोशी व धूमधाम के साथ स्वागत किया गया तथा पदक विजेताओं पर फूल बरसाए गए। श्रीनगर में 15 से 16 सितंबर तक यह चैंपियनशिप आयोजित की गई थी, जिसे यूनाइटेड पॉवरलिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया व स्पोर्ट्स एसोसिएशन जम्मू एंड कश्मीर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।
इस चैंपियनशिप में नगर की फिट फ़ॉर लाइफ के तीन वेटलिफ्टर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया था। वंश तोमर ने अंडर-93 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा लेते हुए 3 गोल्ड मेडल, हर्षवर्धन सैनी ने अंडर-59 किग्रा भार वर्ग में 2 गोल्ड व एक कांस्य तथा शुभम् तोमर ने अंडर-66 किग्रा भार वर्ग में 3 रजत पदक प्राप्त किये थे। तीनों विजेता वेट लिफ्टरों का आज नगर में पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया। फिट फ़ॉर लाइफ जिम में फूल मालाएं पहनाते हुए मिठाई बांटी गई।
स्वागत समारोह में बताया गया कि, तीनों वेटलिफ्टर्स अगले माह सूरत में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भी प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान सुनील सिंह तोमर, सुंदरपाल सैनी, उर्मिला सैनी, पुष्पेंद्र, मंशाराम, नीतू तोमर, रुपाली सैनी, मुकेश, अतुल, समीर, सुधीर आदि मौजूद रहे।