किसानों ने सीखा कृषि यंत्रों का रखरखाव , दी गई ट्रेक्टरों में हवा पानी तैल की जरूरी जानकारी

किसानों ने सीखा कृषि यंत्रों का रखरखाव , दी गई ट्रेक्टरों में हवा पानी तैल की जरूरी जानकारी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।कृषि विज्ञान केन्द्र पर आयोजित प्रशिक्षण मे किसानों ने कृषि यंत्रों का रखरखाव सीखा तथा विभिन्न नवीनतम तकनीकी जानकारी भी हासिल की ।

प्रशिक्षण प्रभारी इंजी गौरव शर्मा ने किसानों को बताया कि , ट्रैक्टर को खेत में उपयोग के पश्चात् उसे साफ कर नियमित रूप से ईंधन स्तर, ब्रेक लीकेज, एयर फिल्टर, रेडिएटर स्क्रीन, आदि की जांच करें। साप्ताहिक आधार पर टायरों में हवा की दबाव की जांच, बैटरी में पानी के स्तर एवं गियर बॉक्स में ग्रीस आवश्यक रूप में करना सुनिश्चित करें। नियोजित कार्य के अनुरूप टायर में वायुदाब रखें। 

बताया कि,यदि ट्रेक्टर सड़क पर प्रयोग होना हो ,तो प्रत्येक टायर में दबाव कुछ पाउंड बढ़ा दें और खेत में जुताई अपेक्षित हो ,तो दबाव को कुछ पाउंड कम कर लें, ताकि अधिक कार्य कुशलता सुनिश्चित हो। बताया कि, ट्रैक्टर परिचालन के दौरान तापमान गेज, तेल के दबाव और टेक्नो मीटर गेज पर नजर रखें, जिससे ट्रैक्टर क्षमता कायम रहेगी और कार्य कुशलता में बढ़ोतरी होगी। वार्षिक आधार पर स्टेरिंग ब्रेक और क्लच लीकेज और 3 पॉइंट लिकेज सिस्टम का ग्रीस फिटिंग करें। 

कार्यक्रम के दौरान कपिल धामा, राम मेहर बालेश्वर, सोनू, विपिन, दीपक, नाहर सिंह, आदेश, बाल किशोर आदि कृषक मौजूद रहे।