दृढ निश्चयी लौहपुरुष के सपनों का भारत बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी : देवेंद्र आर्य
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | महान स्वतन्त्रता सैनानी , देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मन्त्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर आज नगर की पंचशील कालौनी के नम्बरदार पार्क में आयोजित कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्ध वर्ग के गणमान्यों ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके चित्र के सामने राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए शपथ ली।
इस अवसर पर मेरठ डिस्ट्रिक्ट को•बैंक के पूर्व प्रबन्धक महेन्द्र सिंह धामा की अध्यक्षता तथा मन्डी समिति खेकडा के सचिव जयप्रकाश धामा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आजादी का महानायक बताया।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। राष्ट्र वन्दना मिशन के जिला संयोजक देवेन्द्र आर्य एडवोकेट ने उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया। प्रबन्धक महेन्द्र सिंह धामा ने कहा कि, ऐसी विभूति सदियों बाद अवतरित होती हैं। इसके अलावा सचिव जयप्रकाश धामा, यशवीर सिंह कुशवाहा एडवोकेट, धीरज बंसल, मा•ब्रहम कुमार शर्मा, कृष्णबीर त्यागी, जयप्रकाश पंवार, रोहित धामा आदि उपस्थित रहे।