दीपावली के त्यौहार को देखते हुए तहसील जलेसर क्षेत्र में की गई चेकिंग।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
डीएम के निर्देश पर एसडीएम जलेसर, खाद्य सुरक्षा टीम ने चिलर, प्रोवीजन स्टोर का किया निरीक्षण।
एटा। शासन के निर्देश क्रम में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने दीपावली, भैयादूज सहित अन्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में मिठाई की दुकानों की चेकिंग करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील जलेसर क्षेत्र में एसडीएम जलेसर नितिन तेवतिया, सहायक आयुक्त डॉ श्वेता सैनी ने अपनी टीम के साथ दीपावली पर्व को दृष्टिगत मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु खाद्य पदार्थों की जांच की एवं नमूने संग्रहित किये।सहायक आयुक्त डॉ0 श्वेता सैनी ने बताया कि दीपावली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु जनपद में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जाँच हेतु नमूना संग्रहित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को तहसील जलेसर क्षेत्र के खाद्य प्रतिष्ठानों व चिलर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जलेसर स्थित रामनरेश के चिलर से, राजबहादुर के चिलर से व राम डेयरी (चिलर) से मिश्रित दूध के नमूने संग्रहित किये गये तथा जलेसर बाजार स्थित अग्रवाल प्रोविजन स्टोर से खुले सरसों के तेल का नमूना संग्रहित कर लगभग 60 लीटर सरसों के तेल जिसका अनुमानित मूल्य लगभग रूपये 6800/- को मौके पर सीज कर दिया गया। डॉ0 श्वेता सैनी सहायक आयुक्त ने बताया कि दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये यह अभियान चलाया जा रहा है, उक्त अभियान लगातार दीपावली पर्व तक संचालित रहेगा। संग्रहित किये गये नमूनों को जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयेागशाला प्रेषित कर दिया गया है जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश त्रिपाठी, खाद निरीक्षक गजेंद्र सिंह, अरुण कुमार, मुनेंद्र सिंह राना, दिनेश भारती आदि मौजूद रहे।