प्रवक्ता हुआ साइबर ठगी का शिकार, एक मैसेज आया और निकल गए 25 हजार।

प्रवक्ता हुआ साइबर ठगी का शिकार, एक मैसेज आया और निकल गए 25 हजार।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

एटा। आज दोपहर एक प्रवक्ता के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसका ओटीपी पूछने पर प्रवक्ता ने ओटीपी नम्बर अपलोड कर दिया जैसे ही नम्बर अपलोड किया तत्काल उसके खाते से 25 हजार रूपये एक खाते में ट्रांसफर होने का मैसेज आ गया। 25 हजार के निकलते ही प्रवक्ता और उसका परिवार असमंजस में पड़ गया कि वह कितनी आसानी से साइबर ठगी का शिकार हो गया। जे0एल0एन0 डिग्री कालेज एटा के प्रवक्ता अंकित कुदेशिया की तबियत कुछ खराब चल रही थी उसी समय उनके मोबाइल पर केवाईसी कराने सम्बंधी एक मैसेज आया और उसके बाद मोबाइल नं0 9448848879 द्वारा ओटीपी नम्बर अपलोड करने को कहा गया। उन्होंने बिना यह विचारे कि वह साइबर ठगी के भी शिकार हो सकते हैं, ओटीपी अपलोड कर दिया। प्रवक्ता द्वारा ओटीपी नम्बर अपलोड करते ही उनके खाता नं0 33539910184 से 25 हजार रूपये एक दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गये। 25 हजार निकलने का मैसेज आते ही प्रवक्ता हतप्रभ रह गया। तत्काल बैंक में लिखित सूचना देकर प्रबंधक को बताया कि खाताधारक के बगैर निकाले ही उसके खाते से 25 हजार रूपये खाता नम्बर गगगगग112 में ट्रांसफर हो गये। प्रवक्ता अंकित कुदेशिया ने इस साइबर ठगी की सूचना साइबर क्राइम विभाग को भी दी है। वहीं बैंक मैनेजर को प्रार्थना पत्र देकर उसके खाते से निकाले गये 25 हजार रूपये वापस खाते में जमा कराने का अनुरोध किया है।