राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों हेतु ई०वी०एम० सुरक्षा एवं स्ट्रांग रूम सुरक्षा के संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी की गई
-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन किया जा रहा है-एडीएम
एटा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष चौधरी ने सूचित किया है कि कतिपय राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा ई०वी०एम० सुरक्षा एवं स्ट्रांग रूम सुरक्षा के दृष्टिगत अपने संशय व्यक्त किये गये हैं। तत्क्रम में अवगत कराना है कि जनपद एटा में प्रथम चरण के मतदान के बाद तीन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की ई०वी०एम० मशीनें स्ट्रांग रूम में दिनांक 07 मई, 2024 को समस्त दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सील करते हुये लिखित रूप में सी०पी०एफ०एम० की अभिरक्षा में प्रदान की गयी है। सभी स्ट्रांग रूम मण्डी मेन गेट सडक आदि सी०सी०टी०वी० की निगरानी में है। सी०सी०टी०वी० पूर्णतया 24 घण्टे बराबर बैकअप पर है। एडीएम ने कहा कि मण्डी में प्रत्याशी एवं उनके एजेण्ट हेतु व्यवस्था की गई है, जहाँ एक व्यक्ति एक समय एक प्रत्याशी के हिसाब से 24 घण्टे रूक कर सुरक्षा व्यवस्था को स्वयं देख सकते हैं। सी०सी०टी०वी० हेतु टी०वी० की व्यवस्था इन एजेण्टों हेतु पृथक से की गयी है। आयोग के मानक के अनुसार 3 Layer सुरक्षा व्यवस्था भी कराई गयी है। 24×7 एक मजिस्ट्रेट एवं एक पुलिस अधिकारी अतिरिक्त से इसकी सुरक्षा हेतु 3 पाली में तैनात किये गये हैं। प्रतिदिन प्रशासन एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा भी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु मण्डी स्थल का भ्रमण किया जाता है। एडीएम ने अवगत कराया है कि जनपद में चतुर्थ चरण के मतदान हेतु अलीगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की ई०वी०एम० मशीनें दिनांक 10 मई, 2024 को वेयरहाउस, कलक्ट्रेट से अलीगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में प्रस्थान कराई जायेंगी। जहाँ से 12 मई, 2024 को पार्टी रवानगी उपरान्त ई०वी०एम० मशीनें दिनांक 13 मई, 2024 को मतदान उपरान्त ई०वी०एम० मशीनें स्ट्रांग रूम से जमा कराई जायेंगी। अतः आप सभी अवगत हों कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के कम में पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया गया है।