परिणय सूत्र बन्धन में बंधे साक्षी-गौरव
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। मौहल्ला किला खेड़ा उझानी (बदायूँ) निवासी श्रीमती कमलेश सक्सैना एवं श्री कृष्णा नन्द सक्सैना की सुपुत्री तथा स्मृति शेष श्रीमती भगवती देवी एवं स्मृति शेष श्री प्रेम नारायण सक्सैना व स्मृति शेष श्रीमती माहेश्वरी देवी एवं स्मृति शेष वृन्दावन सहाय सक्सैना की सुपौत्री आयुष्मती साक्षी सक्सैना का शुभ विवाह शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद निवासी श्रीमती रमा सक्सैना एवं श्री वीरेन्द्र सक्सैना के सुपुत्र तथा स्मृति शेष श्रीमती सरोज कुमारी एवं श्री रामशरण सक्सैना के सुपौत्र चिरंजीव गौरव सक्सैना के साथ दिनांक 27 नवम्बर, 2023 को गिरिजा गार्डन गैस्ट हाउस स्टेशन रोड शिकोहाबाद फिरोजाबाद पर काफी धूम-धाम से सम्पन्न हो गया। इस शुभ अवसर पर आयु0 साक्षी एवं चि0 गौरव को आर्शीवाद देने हेतु श्री हरिओम सक्सैना, श्री रामसरन सक्सैना, रामानन्द सक्सैना, कृष्णा नन्द सक्सैना, श्रीमती कमलेश सक्सैना, श्री मुकुल सक्सैना, श्रीमती मीना सक्सैना, श्री अखिलेश सक्सैना, श्रीमती रविश सक्सैना, प्रेमलता सक्सैना, विशाल सक्सैना, श्रीमती सोनम सक्सैना, अंकित सक्सैना, रश्मि सक्सैना, श्रीमती वैशाली, श्री वेदप्रकाश कुलश्रेष्ठ, श्रीमती शालिनी, श्री अमन सक्सैना, उत्कर्ष सक्सैना, पीयुष जौहरी, अविनाशी सक्सैना, दिवारी लाल यादव, वरिष्ठ पत्रकार श्री सुधीर सक्सैना सहित अनेकों निकटतम सम्बन्धी, प्रतिष्ठाशाली व्यक्ति, अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार उपस्थित थे। upno1news परिवार आयु0 साक्षी एवं चि0 गौरव की दीर्घायु तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।