ड्यूटी के दौरान पुलिस टीम के ऊपर जानलेवा हमला व कार्य सरकार में वाधा डालने बाले 3 अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।
एटा। थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा ड्यूटी के दौरान पुलिस टीम के ऊपर जानलेवा हमला व कार्य सरकार में वाधा पहुचाने के मामले में वांछित चल रहे 03 अभियुक्तों को अवैध असलहा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त लाठी सहित किया गया गिरफ्तार जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक धनन्जय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी अलीगंज शुधांशु शेखर के कुशल नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा थाना राजा का रामपुर पर पंजीकृत मुअसं-103/23 धारा 147, 148,149 ,307,353, 352,332,336,323, 225,504,506,34 भादवि0 में वांछित चल रहे 03 अभियुक्तों 1.सुनील उर्फ सोनू पुत्र जदुनाथ,2.प्रदीप उर्फ टिंकू पुत्र जदुनाथ,3.शिवरतन पुत्र लालमन निवासीगण खैरपुरा थाना राजा का रामपुर जनपद एटा को अवैध असलहा कारतूस सहित आज दिनांक 20.08.2023 को खेरपुरा मोड़ थाना राजा का रामपुर जनपद एटा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1.सुनील उर्फ सोनू पुत्र जदुनाथ
2.प्रदीप उर्फ टिंकू पुत्र जदुनाथ
3.शिवरतन पुत्र लालमन निवासीगण खैरपुरा थाना राजा का रामपुर जनपद एटा।
बरामदगी
1. एक अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर (अभियुक्त सुनील उर्फ सोनू से)
2. एक अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर( अभियुक्त प्रदीप उर्फ टिंकू से)
3. एक लाठी घटना में प्रयुक्त ( अभियुक्त शिवरतन से)