पीपल अड्डे स्तिथ एस.आर.एस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक खेल उत्सव।

पीपल अड्डे स्तिथ एस.आर.एस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक खेल उत्सव।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

एटा। शहर के पीपल अड्डे स्तिथ एस.आर.एस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक खेल उत्सव जिसमें अतिथि के रूप में उपशिक्षा निदेशक एटा जितेंद्र सिंह,सीओ यातायात सजंय कुमार सिंह,व लायंस क्लब के चेयरपर्सन अनुज प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ववलन व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें बॉल कॉलेक्टिंग में हार्दिक ने प्रथम,नित्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिले रेस में आशी ने प्रथम व आतिफ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। उपशिक्षा निदेशक जितेंद्र सिंह ने कहा कि उच्च स्तर की शिक्षा के साथ बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से सक्षम बनाने के लिए खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। विद्यालय प्रिंसिपल श्रष्टि वशिष्ठ ने प्रतीक चिन्ह देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया व उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं से बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें अलग अलग वर्ग से विजेता घोषित किये गए। विजेता बच्चों में माधव, उत्कर्ष, दीक्षा, रिया, गौरी, आस्था, हर्षित, आदि रहे। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं प्रियांका, निधि, कुसुम, शिवानी, अंजलि, रीना, रुचि, आदि उपस्थित रहीं।