एटा डीएम प्रेम रंजन सिंह ने शीतलहर को देखते हुए रात्रि में बस स्टैंड पर संचालित रैन बसेरा में अलाव का लिया जायजा।

एटा डीएम प्रेम रंजन सिंह ने शीतलहर को देखते हुए रात्रि में बस स्टैंड पर संचालित रैन बसेरा में अलाव का लिया जायजा।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

एटा डीएम प्रेम रंजन सिंह ने गरीब असहाय निराश्रित लोगों को ठण्ड से बचाव हेतु वितरित किए कम्बल।

एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए रात्रि में बस स्टैंड पर संचालित रैन बसेरा में अलाव का लिया जायजा डीएम ने रोडबेज बस स्टैण्ड पर गरीब, असहाय, निराश्रित लोगों को ठण्ड से बचाव हेतु वितरित किए कम्बल जनपद में अभी तक 11 स्थानों पर रैन बसेरे का संचालन किया जा रहा है, तो वहीं 62 स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। पालिका क्षेत्र में रैन बसेरा के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जायें जिससे कि जरूरतमंद लोग रैन बसेरा में रात्रि में रूक सके। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, ईओ संजय गौतम, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय, नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।