लायंस क्लब द्वारा आयोजित किए गया नि:शुल्क स्वाथ्य मेला 2000 लोगों ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ।

लायंस क्लब द्वारा आयोजित किए गया नि:शुल्क स्वाथ्य मेला 2000 लोगों ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ।

रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

एटा। लायंस क्लब व एफ एच मेडिकल कॉलेज आगरा द्वारा  एटा शहर निधौली रोड स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में  नि:शुल्क स्वस्थ मेले का आयोजन किया गया, जिसमें  विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा विभिन्न रोगों की जांच, परामर्श व दवाई बिल्कुल मुफ्त दी गई। सबसे अधिक त्वचा रोगी पाए गए। मेले का उद्घाटन एडीएम प्रशासन आलोक कुमार , व सदर विधायक की धर्म पत्नी श्रीमति प्रेमलता डेविड ने संयुक्त रूप से किया। वहीं एफ एच मेडिकल कॉलेज से जनरल मेडिसन से डॉक्टर स्वाति, ईएनटी से डॉक्टर आमिर, सर्जरी से डॉक्टर सोहिल, नेत्र रोग विभाग से डॉक्टर इखलाख, त्वचा रोग से  डॉक्टर सोहिल, महिला रोग विभाग से डॉक्टर काकोली, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ आयुष पालीवाल, डेंटिस्ट डॉ अमित सोलंकी, मोहम्मद आमिल, अनिल यादव आदि लोग उपस्थित रहे। एडीएम प्रशासन ने लायंस क्लब द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंशा करी। कार्यक्रम संयोजक अनुज चौहान  ने आए हुए सभी डॉक्टर्स व अतिथियों का प्रतीक चिह्न देके सम्मानित किया। वहीं लायंस क्लब से देवेश पाल सिंह, डा अमन चौहान, सीमा वार्ष्णेय , बबिता कुलश्रेष्ठ, प्रतिभा यादव, आशु वार्ष्णेय, गीतू वार्ष्णेय आदि सदस्य उपस्थित रहे ।