सपा के मेनपुरी रोडशो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति क्षतिग्रस्त, भाजपा पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

सपा के मेनपुरी रोडशो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति क्षतिग्रस्त, भाजपा पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।मैनपुरी में सपा द्वारा चुनावी रोड शो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर अपमानित किए जाने से रोष व्याप्त 

बागपत| गत शनिवार को मैनपुरी में  सपा द्वारा चुनावी रोड शो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर अपमानित किए जाने से रोष व्याप्त है। मंगलवार को भाजपा जिला पदाधिकारियों ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा तथा सपाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ चन्द्रमोहन व जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि राष्ट्रभक्त वीर योद्धा महाराणा प्रताप की मूर्ति मैनपुरी के करहल चौराहे पर स्थापित है, वहां सपा के अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यह घटना निंदनीय और अशोभनीय है। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता देश के महापुरुषों का अपमान किसी भी हाल में सहन नहीं करेंगे।

बताया कि सपा कार्यकर्ताओं‌ंद्वारा रोड शो‌ के मध्य पीएम मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भी किया गया। इस दौरान वहां पर सपा के प्रमुख अखिलेश यादव व उनकी पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद रही। ज्ञापन देने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता जसवीर सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष अनिता खौखर, कुलदीप भारद्वाज, जिला महामंत्री विनोद वाल्मीकि, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, मंडल प्रभारी डॉ विनय त्यागी, सुन्दर धामा, पूर्व जिला मंत्री विनोद पांचाल, आत्माराम मौर्य, प्रमोद खौखर, रविन्द्र खौखर, संजय उपाध्याय, संदीप वशिष्ठ, मनीष चौहान, सत्यबीर सिंह, सचिन आर्य, प्रीति शर्मा, प्रभात स्वामी, रविन्द्र खौखर, सन्दीप प्रजापति, दिनेश प्रधान आदि मौजूद रहे।