पुलिस नेअपहृत युवक को किया सकुशल बरामद
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा | थाना पुलिस ने रिपोर्ट के पंद्रह दिन बाद अपहृत को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है | इससे पूर्व नामजद दो अभियुक्तों को गत 12 अक्तूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी |
बता दें कि वादिनी द्वारा गत 9 अक्तूबर को थाना क्षेत्र के सांकरोद गाँव निवासी सोनू, सिकंदर व संदीप पर उसके पति को घर पर बुलाने तथा फिर उसके गायब करने का आरोप लगाया था | पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था |
इस दौरान अपहृत युवक की बरामदगी के लिए भी पुलिस बराबर प्रयास करती रही, जिसके चलते युवक दीपक पुत्र नानक निवासी शिव विहार ,को सकुशल बरामद कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जुट गई है |