दहेज की बलिवेदी पर चढी रजिया, गला रेतकर की गई हत्या, पति व जेठ नामजद

दहेज की बलिवेदी पर चढी रजिया, गला रेतकर की गई हत्या, पति व जेठ नामजद

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। कस्बे में दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता की गला रेत कर  हत्या को दिया अंजाम। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मृतका के पिता ने पति व जेठ के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

दोघट निवासी शरीफ पुत्र कालू खां ने तहरीर में बताया कि ,उसने अपनी पुत्री रजिया की शादी 1जनवरी 2021 को नूर मोहम्मद निवासी बड़ौत के साथ की थी। शादी में 8 लाख खर्च कर दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वाले दहेज में दो लाख नगद व कार लाने की मांग करने लगे थे। 

बताया कि इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के अलावा न्यायालय में शिकायत भी की, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। ससुराल वालों से परेशान होकर उसकी पुत्री रजिया अपने पति के साथ दोघट कस्बे में मकान किराये पर लेकर रहने लगी थी। 19 नवंबर की सुबह कालू खां की पत्नी अपनी बेटी को देखने उसके कमरे पर गई, तो रजिया का शव कमरे पर पड़ा हुआ था। उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसने शोर मचाया ,तो लोगों की भीड़ लग गई।

 सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पिता ने नूर मोहम्मद व जेठ आशु के खिलाफ तहरीर दी है।