शासकीय अधिवक्ता सुनील पंवार को दिल्ली में मिली डाक्टरेट की मानद उपाधि, ग्रामीणों ने जताया हर्ष

शासकीय अधिवक्ता सुनील पंवार को दिल्ली में मिली डाक्टरेट की मानद उपाधि, ग्रामीणों ने जताया हर्ष

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। शासकीय अधिवक्ता सुनील पंवार एडवोकेट को एसएसआरयू यूनिवर्सिटी द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय में पीएचड़ी की मानद उपाधि दिए जाने से हर्षित ग्रामवासियों व क्षेत्र के लोगों ने रविवार को आदमपुर गांव में आयोजित सम्मान समारोह में फूल मालाओं से स्वागत किया।

आदमपुर गांव में रविवार को देवेंद्र सिंह पंवार के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में शासकीय अधिवक्ता सुनील पंवार को पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर क्षेत्रवासियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल राजपाल सिंह व संचालन मास्टर राजकुमार ने किया। इस मौके पर आनंद छिल्लर, राजीव राणा, रामछैल पंवार, प्रधानाचार्य रुकुमपाल यादव, ब्रह्मपाल राणा, पप्पन राणा, देवेंद्र तोमर, समरपाल सिंह, कालूराम, कृष्णपाल, रविंद्र पंवार,विरेंद्र पंवार, श्याम सिंह, अनुज बालियान, लोकेंद्र, देवेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।

अपने स्वागत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सुनील पंवार ने कहा कि, बुजुर्गों का आशीर्वाद उनके साथ है, इसलिए आपके सम्मान को बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है |