पंच दिवसीय वेदी पूजन के साथ ही माँ पद्मावती की प्राण प्रतिष्ठा, चमत्कार और सिद्धि के लिए भक्त कर रहे हैं दर्शन

पंच दिवसीय वेदी पूजन के साथ ही माँ पद्मावती की प्राण प्रतिष्ठा, चमत्कार और सिद्धि के लिए भक्त कर रहे हैं दर्शन

बडौत | नगर के श्री दिगंबर जैन छोटा जैन मंदिर में माँ पद्मावती की साक्षात चमत्कारी प्रतिमा हुई विराजमान, जिनके दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की उमडने लगी है भीड़ |


बता दें कि,मां पद्मावती की पांच दिवसीय आराधना , नवनिर्मित वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णता पर माता रानी की वेदी पर अदृश्य देवों के दर्शन होने एवं देखने का दावा श्रद्धालुओं ने किया और कहा कि प्रतीत होता है कि, मां ने अपना भवन स्वीकार कर लिया है|

 जैन समाज के श्रद्धालुओं का कहना है कि, मैया के नये भवन की शुद्धि एवं वेदी प्रतिष्ठा हेतु समाज समिति द्वारा पंच दिवसीय विधान एवं वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया तथा श्री जी की यात्रा निकालते हुए माता पद्मावती को पालकी में विराजमान कर रथयात्रा एवं पालकी यात्रा द्वारा नई वेदी में पूरे मंत्र उच्चारण से माता पद्मावती को विराजमान किया गया, जिससे मूर्ति में चमत्कारी शक्तियां विद्यमान हो गई हैं , अनेक श्रद्धालुओं ने ऐसा दावा किया है |