पानी की निकासी नहीं, मुख्य मार्ग पर जलभराव , आवागमन बाधित, ग्रामीणों की डीएम कार्यालय पर धरने की चेतावनी 

पानी की निकासी नहीं, मुख्य मार्ग पर जलभराव , आवागमन बाधित, ग्रामीणों की डीएम कार्यालय पर धरने की चेतावनी 

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी |गांव कांसा पुठ्ठी गांव में पानी की निकासी नहीं होने के कारण दूषित पानी मेन रास्ते पर भरा हुआ है तथा जलभराव व कीचड़ के कारण ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो रहा है | 

इस गांव में पानी की निकासी न होने के कारण घरों का पानी मेन रास्ते पर भरा रहता है , जबकि बरसात होने पर हालत और भी खराब हो जाते हैं |दुर्गंध भरी कीचड़ में गिरकर ग्रामीण रोज चोटिल हो रहे हैं | सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को खेतों व बच्चों को स्कूल जाने में हो रही है | महिलाओं व स्कूल के लिए आनेजाने वाले बच्चों की परेशानी को हर कोई नजर अंदाज कर रहा है |

कई बार उठाई मांग, नही हुआ समाधान

ग्रामीण नूरे का कहना है कि, जलभराव के कारण काफी परेशानी हो रही है,समस्या की आवाज कई बार उठाई जा चुकी है, मगर आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है |

ग्रामीण शेर मोहमद का कहना हैं कि, कीचड़ के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं, कई बार प्रधान से लेकर आला अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है |ग्रामीण अयूब का कहना है कि ,जलभराव व गंदगी से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे बीमारी का खतरा बना हुवा है ,कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ, अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो बागपत डीएम के यहां धरना देंगे |

महिला सितारा का कहना है कि, खेतों में जाने के लिए बहुत दिक्कत हो रही है ,मेन रास्ते पर जलभराव होने के कारण खेतों से होकर जाना पड़ता है जिससे रोज किसानों से कहा सुनी होती है |

ग्राम प्रधान का कथन

ग्राम प्रधान बेबी देवी का कहना है कि, रास्ते का ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पास किया जा चुका है ,जल्द ही रास्ते को बनवा दिया जाएगा |