समाज सेविका सिया देवी की स्मृति में हुआ विशाल भण्डारा
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। जवाहर लाल नेहरू (पी0जी0) कालेज एटा के (चीफ प्रोक्टर) मुख्य अनुशासक डा0 प्रवेश कुमार पाण्डेय, असिस्टेन्ट प्रोफेसर की माताजी समाज सेवी श्रीमती सिया देवी पत्नी स्व0 राम प्रकाश पाण्डेय का विगत दिनांक 27 अप्रैल, 2024 को निधन हो गया। जिनका तृयोदशी संस्कार दिनांक 08 मई को ग्राम हाजीपुर पोस्ट बरना जिला एटा पर विधि विधान से हिन्दू रीतिरिवाज के साथ किया गया तथा उनकी स्मृति में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। विशाल भण्डारे में जे0एल0एन0 कालेज एटा के डा0 अनुराग दुबे, डा0 अमर दीप मिश्रा, प्रद्युमन चतुर्वेदी, लेखाकार नन्दकिशोर अग्निहोत्री, प्रधान लिपिक अनूप सक्सैना, प्रदीप बाबू, डा0 सत्येन्द्र दीक्षित, विनीत पाठक, संतोष शर्मा, डा0 मनीष शर्मा, उमाशंकर उपाध्याय, विनोद कुमार मिश्रा, बी0बी0एस0 परिहार, प्राचार्य महाविद्यालय के अनेकों शिक्षक एवं कर्मचारी ग्राम हाजीपुर के मुरारी लाल पाण्डेय (एस0आई0), उमेश चन्द्र पाण्डेय, मुकेश कुमार पाण्डेय, राहुल कुमार, रेखा पाण्डेय, अमित कुमार, अनुज कुमार, अनन्त देव, बसुधा पाण्डेय, शिव देव, संतोष पाण्डेय सहित क्षेत्र के अनेको प्रतिष्ठाशाली व्यक्तियों एवं निकटतम सम्बन्धियों अधिकारीगणों, जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर भोज के रूप में भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। upno1news परिवार भण्डारे के आयोजकों की दीर्घायु तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।