नवागत बीएसए दिनेश कुमार ने कि पदभार ग्रहण।
शिक्षक/शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत।
एटा। दिनांक 05 जुलाई को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एटा एवम् अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन (ABAJKA) एटा के तत्वाधन में जनपद के जिला व ब्लॉक स्तर से सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी भाइयों- बहनों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मीटिंग हॉल में दोपहर 3 बजे से उपस्थित होकर नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार का प्रथम बार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनकर आने तथा एटा बीएसए पद पर कार्यभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भव्य व शानदार स्वागत सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर लोकपाल सिंह यादव (जिलाध्यक्ष ) श्रद्धेय वीरपाल सिंह जाटव (जिला मंत्री), प्रवीन कुमार फौजी (जिला कोषाध्यक्ष), अभिलाष सिंह (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष), प्रशांत पचौरी (जिला उपाध्यक्ष), जितेन्द्र सिंह चौहान उर्फ लालू (ब्लॉक अध्यक्ष जैथरा जूनियर शिक्षक संघ), ज्ञानेन्द्र पाल सिंह यादव (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मारहरा), श्रद्धेय उमेश प्रताप सिंह दिनकर (राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ABAJKA), गौरव सिंह जादौन (ब्लॉक अध्यक्ष अवागढ़), अनिल कुमार जाटव (ब्लॉक मंत्री अवागढ़), श्रद्धेय ओंकार सिंह लोधी (ब्लॉक अध्यक्ष शीतलपुर), श्रद्धेय राम सुन्दर यादव (ब्लॉक मंत्री शीतलपुर), दिगेन्द्र प्रताप सिंह दिनकर (ब्लॉक अध्यक्ष जैथरा), नवाब सिंह (ब्लॉक मंत्री जैथरा), मनोज यादव (ब्लॉक अध्यक्ष निघौली कलां), पुष्पेंद्र कुमार (ब्लॉक मंत्री निधौली कलां ), मुकेश कुमार, ब्रजेंद्र किशोर, रविशंकर दिवाकर, डॉ0 मालती सिंह, सुबोधनी वर्मा जी (महिला अध्यक्ष शीतलापुर), रजनी चौधरी, श्रद्धेया आरती सिंह, मीरा सिंह, प्रेमलता, सपना सिंह जी, सर्वेश कुमारी, कामिनी माथुर सहित अन्य शिक्षक/ शिक्षिकाए उपस्थिति रहीं।