ध्रुव लॉक्स ने अलीगढ़ प्रीमियर लीग पर किया कब्जा
ब्यूरो रिपोर्ट
एटा/मिरहची। अलीगढ़ में चल रहे अलीगढ़ प्रीमियर लीग के फाइनल में खेलते हुये ध्रुव लॉक्स ने माहेश्वरी सुपर किंग्स को 66 रन से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मिरहची के आलराउंडर खिलाड़ी को आयोजक कमेटी ने सम्मानित भी किया। अलीगढ़ प्रीमियर लीग में ध्रुव लॉक्स एवं माहेश्वरी सुपर किंग्स के बीच बुधवार को हुये फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुये ध्रुव लॉक्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गवां कर 203 रन बनाये, जबकि माहेश्वरी सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ी 17 ओवर में 137 रन पर आल आउट हो गई। आयोजन कमेटी ने विजेता टीम को कप प्रदान कर सम्मानित किया, वहीं मिरहची के होनहार युवा आलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक कश्यप को लीग टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया। अलीगढ़ रहकर ऐकेडमी के माध्यम से तैयारी कर रहे मिरहची निवासी धर्मेंद्र कश्यप बंटू के पुत्र अभिषेक की कामयाबी पर उनकी मां सुषमा कश्यप, नगर के क्रिकेट प्रेमी चिंटू उपाध्याय, सूरज राघव, अनिल यादव, राहुल राजपूत, लवस्टार, भगवती प्रसाद, रूप सिंह प्रतिहार आदि ने अभिषेक के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनायें दीं हैं।