टायर में हुए पंचर की तरह से छोटा सा दोष भी प्रगति में बन जाता है बाधक :रवि शास्त्री

टायर में हुए पंचर की तरह से छोटा सा दोष भी प्रगति में बन जाता है बाधक :रवि शास्त्री

••नगर की प्रमुख शिक्षण संस्थाओं के बच्चों को चरित्र निर्माण शिविर में आने का किया आह्वान

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से जून माह में आयोजित होने वाले योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के लिए नगर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मे बच्चों को संबोधित करते हुए सभा मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि, बुराई छोटी हो या बड़ी, व्यक्ति का उसी तरह विनाश कर ही देती है, जैसे ट्रक के टायर में पंचर छोटा हो या बड़ा, सारी हवा को निकाल ही देता है । 

कहा कि, जब तक आपके जीवन में गुण बने रहेंगे, वह आपको भी सुख देंगे और दूसरों को भी। अतः गुणों को सदा बढ़ाते रहना चाहिए तथा दोषों का सदा नाश करते रहना चाहिए। दोष हमारे जीवन में टायर पंचर की तरह काम करते हैं। हम दोष दूर करते हुए अच्छा जीवन जीएं जिससे हमारी उन्नति हो। इस दौरान सेंट आरवी कान्वेंट स्कूल बडौली , वनस्थली पब्लिक स्कूल बड़ौत , ग्रोविल स्कूल गर्ल्स विंग में जनसंपर्क कर बच्चों को मैसेज भेजने का आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रबंधक रमेश सिंह, प्रधानाचार्य कमलदीप जिंदल, प्रधानाचार्य पीके जैन, प्रधानाचार्य रणवीर कुमार, प्रधानाचार्या पूनम, कपिल आर्य, सोनम , प्रिया, अनुराधा आदि उपस्थित रहे।