उद्योग बंधु और निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा बैठक
जनपद के इंडस्ट्रियल एरिया में सडकें व पथप्रकाश की व्यवस्था के निर्देश, उद्योगों को बढ़ावा देने में योजनाओं पर अमल करें अधिकारी
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | जिलाधिकारीराज कमल यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों के साथ जिला उद्योग बंधु एवं निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा बैठक की और संबंधित अधिकारियों को उद्योग बढ़ाए जाने के संबंध में योजनाओं का अच्छे से क्रियान्वयन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा इंडस्ट्री क्षेत्र में सड़क बनवाने के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया |वहीं उद्यमियों ने कहा कि ,कैंपस में साफ-सफाई और प्रकाश की व्यवस्था रहनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने उद्योग क्षेत्र से जुड़े संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ,उद्यमियों के कार्य को लंबित ना रखा जाए ,मानक के अनुरूप कार्य किए जाएं और उद्योग को जनपद में बढ़ाया जाए ,जिससे जनपद को उद्योग के क्षेत्र में भी एक अलग पहचान मिले।
निवेश मित्र योजना की समीक्षा में कुल 1564 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 1266 अप्रूव हुए और 169 मौके पर निरस्त किए गए।इस अवसर पर उद्योग बंधुओं के अलावा जीएमडीआईसी अर्चना तिवारी, सहायक आयुक्त उद्योग स्वीटी उपाध्याय ,अधीक्षण अभियंता विद्युत रणविजय सिंह, जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार दिनेश आदि भी उपस्थित रहे।