डगरपुर दंगल में पहलवानों का हौसला बढाने के लिए पहुंचे ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, ढाई लाख की कुश्ती सिन्टू पहलवान ने जीती

डगरपुर दंगल में पहलवानों का हौसला बढाने के लिए पहुंचे ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, ढाई लाख की कुश्ती सिन्टू पहलवान ने जीती

संवाददाता शमशाद

चांदीनगर। डगरपुर गांव में चल रही दो दिवसीय रागिनी प्रतियोगिता के साथ ही रविवार को दंगल का आयोजन किया गया। इसमें कई राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया। सबसे बडी कुश्ती सिन्टू पहलवान डगरपुर नें ढाई लाख की जीती,सुमित खडखडी ने डेढ लाख जबकि हरेन्द्र पहलवान ने एक लाख की कुश्ती जीती |

कुश्ती के अखाड़े में ऊर्जा राज्य मन्त्री डा सोमेन्द्र तोमर शाम के समय दंगल में पहुंचे , साथ ही बागपत विधायक योगेश धामा और लोनी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर व कृष्णपाल चैयरमैन ने भी पहलवानों को सम्मानित किया।


रविवार को स्व चौ ब्रहमपाल सिंह की स्मृति पर डगरपुर गांव में पूर्व ब्लाक प्रमुख लीलू पहलवान और भाजपा जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बसंल ने रागिनी प्रतियोगिता और दंगल का आयोजन कराया। पूर्व प्रमुख लीलू पहलवान ने अतिथियों का पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया | वही क्षेत्र की जनता ने दंगल और रागनी प्रतियोगिता का लुत्फ़ उठाया |

 दंगल में ढाई लाख की सबसे बडी कुश्ती सिन्टू पहलवान ने मजीतं पहलवान पंजाब को हराकर जीती | डेढ लाख की कुश्ती सुमित खडखडी ने विजय पंजाब को हराते हुए जीती तथा एक लाख की कुश्ती हरेन्द्र पहलवान नंगलाबडी नें विजय पहलवान हरियाणा को हराते हुए जीती | दगंल में 51000₹  की कुश्ती सन्दीप फतेपुर और विनोद के बीच हुई जो बराबरी पर छुटी। 31000 की दूसरी कुश्ती पवन खडखडी और शेखर फरीदाबाद के बीच हुई ,जिसमें पवन ने कुश्ती जीती तथा 21000  की कुश्ती आशीष मेवला और शिवम लोनी के बीच हुई ,जो बराबर पर छुटी | 31000 की एक कुश्ती केश और सागर के बीच हुई जिसमे केश ने कुश्ती जीती |

मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डा सोमेन्द्र तोमर ने पहलवानों का होसला बढाया | लीलू पहलवान ने साथियों सहित रेफरी की भूमिका निभाई | 


इस मौके पर विधायक नंद किशोर गुर्जर, पूर्व प्रमुख जिंतेंद्र धामा ,ब्लाक प्रमुख प्रविंद्र धामा, पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी ,चाहतराम नेता, , मुखिया गुर्जर, काशीराम  प्रधान, सुरेंद्र,अभिजीत, प्रवीन, प्रधान, नरेंद्र चिरोडी, मस्तराम, जिंतेंद्र बंसल प्रधान, कर्मवीर प्रधान, जाकिर हसन,मौजूद रहे।