दशमेश पब्लिक स्कूल में रामराज में एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का आयोजन

दशमेश पब्लिक स्कूल में रामराज में एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का आयोजन

प्रवीण उपाध्याय 

बहसूमा (मेरठ) दशमेश पब्लिक स्कूल में रामराज में एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धनेश कुमार बंसल व मेरठ से आए पलविंदर सिंह संजीव गुप्ता वैभव गुप्ता डायरेक्टर सिम्मी सोता ने किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दादाजी छड़ी हूं,कर हर मैदान फतह, वैलकम सॉन्ग, गिद्दा आदि गानों पर मनमोहक नृत्य कर सभी को मोहित कर दिया।

नर्सरी एलकेजी के बच्चों की रेस मार्शल आर्ट वॉलीबॉल मैच कबड्डी खो-खो जैवलिन थ्रो फ्रॉग रेस आदि में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

सभी खेलों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को मुख्य अतिथियों वह डायरेक्टर सिम्मी सहोता के द्वारा सम्मानित किया गया।

बच्चों की कार्यशैली देख पूरा मैदान तालियों की आवाज से गूंज उठा अभिभावकों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। स्कूल के खेलकूद में सभी हाउस टीमों में से ब्लू हाउस टीम विजेता रही।

विद्यालय की डायरेक्टर सिम्मी सहोता ने कहा कि हार जीत तो होती ही रहती है परंतु हारने से ही हमें जीतने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में सफल होने के लिए कभी भी हार नहीं माननी चाहिए बल्कि अपनी कमियों को ध्यान में रखकर और अथक प्रयास करने चाहिए।

प्रधानाचार्य आमिर खान ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रुचि लेनी चाहिए तथा हार हो जाने पर पुनः प्रयास करना चाहिए कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक अध्यापिकाओ रितिका शर्मा, स्वाति अरोड़ा, विजय, प्रवेश, सुशील, शिवानी, खुशबू, कोमल आदि का सहयोग रहा।