चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों को होगी जेल एसडीएम अखिलेश यादव व सीओ आशीष शर्मा।

चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों को होगी जेल एसडीएम अखिलेश यादव व सीओ आशीष शर्मा।

इसरार अंसारी
 

मवाना । बुधवार को
नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर एसडीएम व सीओ नगर पालिका सभागार में संभावित प्रत्याशियों की बैठक लेकर चुनाव पर चर्चा की। एसडीएम अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के दरम्यान आपसी भाईचारा एवं सदभाव बनाए रखें। उन्होंने कहा कि ऐसे संदिग्ध लोगों के विषय में समय रहते हुए प्रशासन को अवगत कराएं। जिनसे चुनाव में माहौल बिगड़ने का खतरा हो। चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा ओर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि बुधवार को नगर पालिका के आरओ प्लांट सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम अखिलेश ने चुनाव मे किस्मत अजमाईश कर रहे संभावित प्रत्याशियों से उनकी समस्याओं के विषय में पूछा। जिसमें बताया गया कि कुछ ऐसे लोगों को भी मुचलका पाबंद किया गया है जो कई वर्ष पूर्व मवाना से अन्यंत्र जा चुके हैं। जिस पर एसडीएम ने कहा कि ऐसे जो भी मामले हैं उसके विषय में प्रार्थना लिखकर दें। जिससे उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने चुनाव में आपसी भाईचारा व सदभाव बनाए रखें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही संदिग्धों पर निगाह रखें और तत्काल ही पुलिस को जानकारी दें, ताकि समय रहते उनसे निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी नही होने दी जाएगी। माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सीओ आशीष शर्मा ने चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया और संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों के विषय में जानकारी ली। बैठक में ईओ सुनील कुमार सिंह व चेयरमैन व सभासद पद के संभावित प्रत्याशी मौजूमद रहे।