ट्रांसलम अकैडमी में वार्षिक खेल उत्सव का किया आयोजन छात्र छात्राओं ने दिखाया हुनर का दम

ट्रांसलम अकैडमी में वार्षिक खेल उत्सव का किया आयोजन छात्र छात्राओं ने दिखाया हुनर का दम

इसरार अंसारी
  मवाना । नगर के हस्तिनापुर रोड पर स्थित ट्रांसलेम अकेडमी में रविवार को क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर वार्षिक खेल उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश व मां सरस्वती वंदना के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमें देश के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर खेलों के महारथी दिग्गजों ने आकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मलखंभ संघ के प्रधान सचिव धर्मवीर सिंह रहे।

मेरठ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अनु कुमार, अंतर्राष्ट्रीय एथलीट शॉटपुट स्वर्ण पदक विजेता मिस किरण बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘यश भारती' पुरस्कार से सम्मानित लॉन बॉल्स अंतर्राष्ट्रीय एथलीट, स्वर्ण पदक विजेता मनु कुमारी पाल तथा भारतीय मलखंभ संघ के सलाहकार नितिन आर्य भी विशेष तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे। खेलोत्सव में भाला फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद ,रोप स्किपिंग, 80 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, ताइक्वांडो शो ,योगा शो, मलखंभ शो आदि आकर्षण का केंद्र रहे। किंडर गार्टन के नन्हे नन्हे बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा के बल पर अनेक खेल गतिविधियों जैसे 50 मीटर दौड, फ्राग रेस, लेमन स्पून रेस  आदि में भाग लेकर अपना साहस दिखाया। चारों सदनों के प्रतिभागियों ने कड़कड़ाती ठंड में अपने हौसले का प्रदर्शन बड़े ही शानदार ढंग से किया। दिल्ली से आए विशिष्ट बाल एथलीट कलाकारों ने पॉल मलखंभ और रोप मलखंभ पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। उनके हैरतंगेज कर्तव्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया। अंडर 10 , 12, 14, 19 आयु वर्ग के बालक , बालिकाओं की श्रेणी के अंतर्गत 80 मीटर,100मी,200 मीटर  की दौड़ में- सुभाष-सदन प्रथम, टैगोर,भगत द्वितीय,तथा गांधी तृतीय रहे। अंडर 10,12,14,,19 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं की रिले रेस में गांधी,प्रथम, सुभाष  द्वितीय व भगत तृतीय रहे। 200 मीटर की साइकिल रेस में अंडर 12, 14,19आयु वर्ग के बालक बालिकाओं में टैगोर-सदन-प्रथम, सुभाष,द्वितीय, व गांधी तृतीय रहे। जैवलिन थ्रो व शॉट पुट में अंडर 14,19 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की श्रेणी में भगत,व गांधी-सदन प्रथम, सुभाष व टैगोर द्वितीय  रहे। विजयी एथलीट प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में जिला एथलीट चैंपियनशिप में मेडल लाने वाले 14 एथलीटों व सीबीएसई क्लस्टर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले एथलीट को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल खेल शिक्षक मोहित चौधरी व स्कूल के सभी स्टाफ का सहयोग रहा। स्कूल प्रबंधक सीमांत जैन व उपस्थित सम्मानितों ने छात्रों की खेल गतिविधियों की सराहना की तथा उनके भविष्य की मंगल कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य धीरज कुमार आर्य ने बताया कि इस प्रकार की खेल गतिविधियों के आयोजन का उद्देश्य बच्चों के हुनर को बाहर निकालना व उन्हें जिला व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित करना है।