गंग नहर में जहर डालने से सैकड़ों मछलियां मरी

गंग नहर में जहर डालने से सैकड़ों मछलियां मरी
बहसूमा।गंग नहर में पानी कम होते ही जहर डालकर मछलियों को मार डाला और बिक्री के लिए सप्लाई कर रहे हैं। बहसूमा क्षेत्र के रामराज में गंग नहर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहर डालकर सैकड़ों मछलियां मार डाली और गंगनहर से मछलियां निकाल कर सप्लाई की जा रही है। गंग नहर की सुरक्षा को लगाई गई ग्रामीणों की चौकीदारी कामयाब नहीं हो सकी पिछले साल भी माफिया ने गंगनहर में जहर मिलाया था ग्रामीण इस साल भी इसका अंदेशा जता चुके थे। बता दें कि गंग नहर में बड़ी संख्या में मछलियां रहती हैं पिछले दिनों पानी बंद किए जाने पर नहर में पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया था इस दौरान मछलियां पानी में बह कर आगे जा रही थी। बहसूमा क्षेत्र के राम राज में माफिया ने इस दौरान गंग नहर में जगह जगह जहर डाल दिया इससे मछलिया बेहोश हो गई और उन्होंने तैरना बंद कर दिया जहर के असर से काफी तादाद में मछलियां मर भी गई। माफियाओं ने जाल लगाकर इनको ट्रक और टेंपो में भरकर मछली बाजार में सप्लाई करना शुरू कर दिया।