नियमों का पालन करें किसी भी मेडिकल स्टोर एवं स्टॉकिस्ट को परेशान नहीं किया जाएगा  (औषधि निरीक्षक प्रियंका चौधरी)

नियमों का पालन करें किसी भी मेडिकल स्टोर एवं स्टॉकिस्ट को परेशान नहीं किया जाएगा  (औषधि निरीक्षक प्रियंका चौधरी)

इसरार अंसारी

बिल से औषधि खरीदें एवं बिल से ही बेचे कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक एवं स्टॉकिस्ट यह ना समझे की कार्यवाही नहीं होगी खामियां मिलने पर होगी बड़ी कार्रवाई।


  मवाना  । नगर के मेरठ रोड पर स्थित उत्सव मंडप में गुरुवार को कैमिस्ट एंड ड्रगीस्ट एसोशिएसन के तत्वधान में परिचय एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अरविन्द गुप्ता सहायक आयुक्त ओषधि,मेरठ मंडल विशिष्ट अतिथि पीयूष शर्मा ओषधि निरीक्षक मेरठ विशिष्ट अतिथि प्रियंका चौधरी ओषधि निरीक्षक मेरठ रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विपिन शास्त्री शास्त्री मैडिकल स्टोर व संचालन मनोज गोयल  ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मवाना सहित आप पास क्षेत्र के काफी  कैमिस्ट एंड ड्रुगिस्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित किए गए उसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी कैमिस्ट संचालकों ने अपना परिचय देकर अपने  विचार व्यक्त किए। कुछ स्टोर संचालकों ने ओषधि निरीक्षक प्रियंका चौधरी को बताया की बहुत से जरनल स्टोर पर पेरासिटामोल,बेटनोवेट एन,एलोसन एचटी ऑइंटमेंट,या अन्य ऐसी मेडिसिन मिल जाती हैं जबकि उनके पास कोई ड्रग लाइसेंस नहीं होता जो निराधार है उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही होनी चाहिए।सुनीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा की मध्य प्रदेश की तरह अपने उत्तर प्रदेश में भी अनुभव के आधार पर मैडिकल स्टोर संचालकों को ही फार्मेसिस्ट का आधार मान लिया जाना चाहिए क्योंकि बहुत से स्टोर संचालकों की इतनी सालाना आमदनी भी नहीं है जितनी उनको स्टोर पर लगाए गए फर्माशिस्टो देनी पड़ती है। उन्होंने इस समस्या पर विचार करने का आग्रह किया । सभी ने अपनी जो भी समस्या थी उसको मुख्य अतिथि प्रियंका चौधरी  के सामने रखी  जिसमे एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल त्यागी ने सभी समस्याओं को दूर कर समस्याओं के निस्तारण की बात कही। प्रियंका चौधरी ने सभी की समस्याओं का ध्यान रखते हुए कहा कि कोई भी स्टोर संचालक बिना बिल के कोई भी दवाई नहीं स्टॉकिस्ट से नहीं लेगा ओर ना ही बिना बिल के कोई भी रिटेलर दवाई बेचेगा। ओर किसी भी स्टोर संचालक या स्टॉकिस्ट को मेरे द्वारा अनावश्यक परेशान किया जाएगा। परंतु इसका मतलब सभी दुकानदार ये बिल्कुल ना समझे कि उनकी मनमानी चलेगी। उसके बाद एसोसिएशन अध्यक्ष कमल त्यागी, वरिष्ठ उपा मुकुल रस्तौगी, कोषा पंकज गर्ग,व महामंत्री रवि मलिक जी के साथ सभी संरक्षक जिसमे स्योराज सिंह,जय करण यादव,लिलापत सिंह,मतीन अहमद आदि ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह व शोल ओढाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया कार्यक्रम में सुनीत कुमार ,आशीष  राजवंश,सचिन मैडिकल स्टोर,मनी रस्तौगी,जितेंद्र त्यागी,रवि मैडिकल,आनन्द मैडिकल एजेंसी,आस्था मैडिकल स्टोर,रोहन मैडिकल स्टोर,संजीव मैडिकल स्टोर, नागर मैडिकल स्टोर,आदी।