बहसूमा पुलिस का गुड वर्क बहसूमा पुलिस ने वांछित चल रहे 307 के आरोपी को दबोचा।
बहसूमा परविंद्र कुमार जैन। बहसूमा पुलिस ने जान से मारने के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।24 फरवरी दिन शुक्रवार की देर रात्रि शादी समारोह से वापस गांव सदरपुर लौट रहे एक युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी थी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था । गोली लगने से गांव में हड़कंप मच गया था । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए गंभीर रुप से घायल युवक को उपचार के लिए मेरठ भिजवाया था । पीड़ित के परिजनों ने गोली मारने वाले युवक व उसके दो रिश्तेदारों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी थी। बुधवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर झुनझुनी नहर पुल के पास से थाना बहसूमा पर गठित टीम द्वारा सागर पुत्र बलराज को गिरफ्तार कर लिया गया था। दूसरे आरोपी ऋषभ पुत्र अशोक निवासी मुबारकपुर थाना मवाना को भी रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।वही थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि बीते शुक्रवार 24 फरवरी की देर रात्रि सदरपुर निवासी प्रशांत उर्फ भूरा पुत्र मनोज बहसूमा के एक मंडप में शादी समारोह करने के बाद वापस घर लौट रहा था। तभी गांव के ही सागर पुत्र बलराज व उसके दो रिश्तेदारों ने फायरिंग कर दी जिसमें उसको गोली लग गई थी गोली लगने से प्रशांत घायल हो गया था। उसके शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण उसकी तरफ दौड़ लिए लेकिन आरोपी युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गये था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली थी। तथा घायल युवक को इलाज के लिए मेरठ भिजवाया गया था। पीड़ित के परिजन अमित पुत्र राजपाल निवासी सदरपुर ने सागर पुत्र बलराज उसके दो अज्ञात रिश्तेदारों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के घर दबिश दी जा रही थी।थाना बहसूमा पर गठित टीम द्वारा बुधवार दोपहर झुनझुनी नहर पुल के पास से सागर पुत्र बलराज निवासी ग्राम सदरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल 32 बोर व एक खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया था। दूसरा आरोपी ऋषभ पुत्र अशोक वांछित चल रहा था जिसे रविवार को बहसूमा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
_( क्या कहते हैं थाना प्रभारी_)
थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा का कहना है कि जानलेवा हमले के मामले में अमित पुत्र राजपाल ने आरोपी सागर पुत्र बलराज व उसके दो रिश्तेदारों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिनमें से एक नामजद आरोपी सागर पुत्र बलराज को गिरफ्तार कर जेल पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।जिसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल 32 बोर व एक खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में दो आरोपी वांछित चल रहे थे जिनमें से एक ऋषभ पुत्र अशोक निवासी मुबारकपुर थाना मवाना को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि वांछित चल रहे दूसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक शीशपाल सिंह चौकी प्रभारी रामराज, कांस्टेबल नितिन कुमार ,कांस्टेबल लाखन सिंह शामिल रहे।