नगर में एक बार फिर दो दुकानों में लगी भीषण आग मची भगदड़ जान हानि होने से बची,,,,
चिकन कॉर्नर की दुकानों में लगी आग पर पुलिस एवं दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू लाखों का हुआ नुकसान,,,,,
मवाना इसरार अंसारी। नगर में विगत दिनों मोबिल आयल की दुकान में लगी भीषण आग की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत पर नगर में कोहराम मच गया था जिसको लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि नगर में एक बार फिर एक बड़ा अग्निकांड होते-होते बच गया गनीमत रही के दुकान के अंदर उस समय लोग मौजूद नहीं थे जिस कारण दो चिकन कार्नर की दुकानों में लगी आग में कोई जनहानि नहीं हुई है और दुकान में रखे गैस सिलेंडर में आग नहीं लगी नहीं तो पहले से भी अधिक भयावाह अग्निकांड हो सकता था लेकिन एक लाख से अधिक रुपयों का नुकसान बताया जा रहा है। देर रात नगर के अटोरा रोड स्थित प्रतिदिन की भांति चिकन कार्रनर दुकान स्वामी की चिकन शाप कार्नर में एक दुकान मे शार्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड स्टेशन पर काल की। इसी बीच आग ने विकराल रूप धारण करते हुए बराबर में स्थित दूसरी दुकान को भी आग की चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों के साथ पुलिस एवं दलकल कर्मी गाडी लेकर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया लेकिन जबतक लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। पीडित ने एसडीएम अखिलेश यादव को शिकायत पत्र देकर मुआवजा राशि दिलाने की मांग उठाई है। बता दें कि अटोरा चोपले पर बड़ी मस्जिद के सामने कल्लू चिकन प्वाइंट और आसिफ चिकन प्वाइंट की एक ही मालिक सलीम की दो दुकानों में शार्ट सर्किट होने के बाद अचानक आग लग गई। दुकान में आग की लपट उठती देख आसपास स्थित दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस एवं फायर ब्रिगेडकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत करने पर आग पर काबू कर लिया गनीमत रही के दुकान में रखे गैस सिलेंडर नहीं फटे नहीं तो एक भयानक हादसा हो सकता था। दुकान मालिक सलीम ने बताया कि आग पर काबू किये जाने तक लाखों रुपए का नुक़सान हो चुका था। आग का गुब्बार उठता देख नगर पालिका चेयरमैन अय्यूब कालिया एवं समाजसेवी डा फराहिम भी स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और मोके पर लगी भीड़ को हटाते हुए दलकल कर्मियों ने घंटों की कडी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर पाया काबू पा लिया। पीडित दुकान स्वामी सलीम ने एसडीएम अखिलेश यादव को शिकायत पत्र देकर मुआवजा राशि दिलाने की मांग उठाई है। फिलहाल राजस्व विभाग की टीम जांच में जुटी हुई हैं।