छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर देखने वालों को किया भाव विभोर,
इसरार अंसारी
अधिकतर मॉडल रहे आकर्षण का केंद्र 75 नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने भी प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया और अपनी कलाकृतियों से सभी का मन मोह लिया
मवाना । रविवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अंतर्गत सरस्वती विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया । प्रदर्शनी का प्रारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल शक्ति एवं बाढ नियंत्रण राज्यमंत्री दिनेश खटीक रहे एवं इनकी निधि से निर्मित एक कक्ष का अनावरण भी किया गया एवं अति विशिष्ट अतिथि एसडीएम अखिलेश यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में रामवतार कौशिक जिला व सत्र न्यायाधीश अखिल कौशिक डॉ एमडीशर्मा पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह कीर्ति कुमार रस्तोगी एस इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य बीके शर्मा रहे। विद्यालय के भैया बहिनों ने चार सदन ध्रुव सदन प्रहलाद सदन, लवकुश सदन, भरत सदन के अनुसार 500 छात्रों ने भाग लिया। शिशु वाटिका के 75 नन्हें-मुन्ने छात्रों ने भी प्रदर्शनी में भाग लिया। छात्रों ने अनेक प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किये जिसमें ध्रुव सदन से नर्वस सिस्टम न्यू बोर्न बेबी, धुंआ अवशोषक प्रहलाद सदन से कोविड मॉडल आटोमिक मॉडल हाइडो इलेक्ट्रिक पावर, लवकुश सदन से पुष्पक विमान, चरखा, हाइड्रोलिक ब्रिज, दही मथनी का मॉडल, भरत सदन से यूनिवर्स, भूकम्प अलार्म लेजर लाइट अलार्म ऐसे-ऐसे अदभुत मॉडल्स, प्रयोग व गणित की प्रदर्शनी लगाई गयी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्ध समिति प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टॉफ ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।