विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

परविंद्र कुमार

 बहसूमा । स्वामी श्री बालचंद्रा नंद इंटर कालेज सदरपुर में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना रानी ने संयुक्त रूप से किया था। खेलकूद प्रतियोगिता में विजय हुए बच्चों को शनिवार को विद्यालय में पुरस्कृत किया गया। जिसकी अध्यक्षता महेंद्र सिंह ने की व संचालन प्रधानाचार्या अर्चना रानी ने किया। प्रबंधक सचिन चौधरी कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में खेलों के प्रति आत्मविश्वास जागृत होता है तथा शरीर के साथ-साथ मस्तिक भी स्वस्थ रहता है। खेलकूद प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में मनीष प्रथम,सावेज द्वितीय, मोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पून दौड़ में तरन्नुम प्रथम, शगुन द्वितीय,गौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वही खौ -खौ में महविश, सलोनी, रेखा, सोनम, साक्षी, खुशी, शिवानी, तनु , जिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी बच्चों को शनिवार को विद्यालय में कार्यक्रम कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रबंधक सचिन चौधरी, प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना रानी, अनुराधा, शोभा, सोनू सिंह, रवीश कुमार ,राहुल कुमार, सचिन कुमार, महेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव सुदेश पाल सिंह, ग्राम प्रधान मौडखुर्द इंतजार देशवाल, सुरेंद्र सिंह उप प्रबंधक, प्रभात देशवाल, अध्यक्ष अभिषेक, कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।