सीएचसी में पूर्व कोरोना कॉल में लगे बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को ठीक करने पहुंचे इंजीनियर ।

सीएचसी में पूर्व कोरोना कॉल में लगे बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को ठीक करने पहुंचे इंजीनियर ।

इसरार अंसारी
मवाना। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व कोरोना काल में लगे ऑक्सीजन प्लांट में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर चिकित्सा प्रभारी अरुण कुमार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराने के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से इंजीनियर ऑक्सीजन प्लांट को ठीक करने के लिए पहुंचे इंजीनियरों ने  ऑक्सीजन प्लांट में आ रही खामियों का अवलोकन कर कमियों को परखा और 2 दिन के भीतर ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से शुरू करने की बात कही। बता दें कि पूर्व में वैश्विक महामारी के दौरान मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महामारी से निपटने को हर संभावित सुविधाएं दुरुस्त करने के साथ सीएचसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को समय पर उपचार देने के लिए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया गया था। जिसके बाद कोरोना महामारी धीरे-धीरे कम होती चली गई। और सीएससी में ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता बंद हो गई। लेकिन अन्य देशों में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के चलते भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश अनुसार सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान मवाना सीएचसी में खामियां पाए जाने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार ने ऑक्सीजन प्लांट को अपडेट कराए जाने की मांग की थी। गुरुवार को सीएससी पहुंचे इंजीनियर रोहित कुमार ने ऑक्सीजन प्लांट में आ रही कमियों को परखा और 2 दिनों में ऑक्सीजन प्लांट को पूर्व की भांति सुचारू रूप से शुरू होने की बात कही। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान विभागीय अधिकारियों को ऑक्सीजन प्लांट खराब होने के संबंध में अवगत करा दिया गया था तथा ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र ठीक कराने की मांग की गई थी। जिस पर विभागीय अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए इंजीनियर रोहित कुमार को भेजकर ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र शुरू कराया जा रहा है।