पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,  जिनके कब्जे से 80 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद ।

पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,  जिनके कब्जे से 80 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद ।

गढ़मुक्तेश्वर 
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया  अपराध की रोकथाम एवं

कच्ची/अपमिश्रित शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा कच्ची / अपमिश्रित शराब बनाने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना

गढ़मुक्तेश्वर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी का स्थान:- ब्रजघाट रेलवे हाल्ट से नयाबास जाने वाले रास्ते से अभियुक्त को गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ में अपने नाम और पता रामू पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम नयावांस 2. नेमपाल पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम नयावांस थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड ।

3. बोवी पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम धतूरी थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर जिनके पास से
 40 लीटर कच्ची शराब ।
शराब बनाने के उपकरण ( 2 गैस सिलेन्डर, 1 गैस चूल्हा, 1 पाइप, एक ड्रम, 1 बाल्टी आदि बरामद किया गया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किए गए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गएक